फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें ? How To Delete FB Facebook Account Permanently?

१. सर्वप्रथम अपने उस फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें जिसे आपने डिलीट करना है, इसके लिए पहले इस लिंक को खोलिये : https://www.facebook.com
अपना ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर पहले फील्ड में डालें और पासवर्ड दुसरे फील्ड में डालें|

२. अब इस को खोलें : https://www.facebook.com/help/delete_account?refid=69
३. अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, पहले कॉलम में अपना पासवर्ड डालें और दुसरे कॉलम में 'आयी एम नॉट अ रोबोट' (I am not a robot) में टिक करें, अब ओके करें|


४. अब एक और डायलॉग बॉक्स खुलेगा, उसके अंदर 'ओके' (OK) बटन में क्लिक करें, संपूर्ण | अब १४ दिनों के बाद आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिया ढलते हो जाएगा | (अपनी पसंद को बदलने के लिए फेसबुक आपको १४ दिन का समय देता है जिसके अंतर्गत आप अपने अकाउंट का डिलीट होना कैंसिल कर सकते है |)


                                                        या फिर
अपने अकाउंट से दोबारा लॉगिन करें और 'कन्फर्म डिलीशन' (Confirm Deletion) में क्लिक करें जिससे आपका फेसबुक अकाउंट उसी समय डिलीट हो जायेगा |